ब्यूह रचना / कांग्रेस के सामने अब नेता प्रतिपक्ष तय करने की चुनौती; उपचुनाव वाली सीटों को साधने के लिहाज से तय होगा नेता
सत्ता से बेदखल होते ही कांग्रेस उन 24 सीटों की ब्यूह रचना बनाने में अभी से जुट गई है, जहां उपचुनाव होंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही प्रदेशाध्यक्ष बनाए रखने के लिए पार्टी एक मत है। इधर, नेता प्रतिपक्ष के लिए नाम खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी दिनों में जिन 24 विधानसभा सीटों पर उ…