क्राइम ब्रांच ने शहर से एक दर्जन से ज्यादा वाहन चुराने वाली गैंग को पकड़ा है। इस मामले में थाने पर 24 युवकों को लाकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों का दलाल साथी लोगों को बाइक गिरवी रख कर पैसे ले लेता था।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सदर बाजार, गफूर खान की बजरिया, मोती तबेला और रिसाला क्षेत्र के चार बदमाशों को पकड़ा है। इस गैंग मैं मोहसीन और शाहरुख नामक दो बदमाशों के नाम सामने आए हैं। यह बदमाश अधिकांशतः बिना नंबर की नई बाइकों को चुराते थे। हालांकि मौका मिलने पर पुरानी गाड़ियां भी चुरा लेते थे। गफूर खान की बजरिया की बकरा मंडी में काम करने वाले शाहरुख पर चोरी की गाड़ियां बिकवाने का आरोप है। इन लोगों ने करीबन 20 युवकों को सस्ते दामों में बाइक गिरवी रख दी थी। देर रात तक क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी गैंग से पूछा करते रहे। हालांकि कई लोगों के परिजन उन्हें छुड़ाने के लिए थाने के बाहर भी बैठे रहे।