पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश के श्रमिकों, छोटे व्यापारियों एवं अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को जीवन के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए राहत पैकेज के रूप में आगामी दो माह के लिए न्यूनतम 7500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से तत्काल वितरित की जाए।
नाथ द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि देश कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न एक अप्रत्याशित चुनौती का सामना कर रहा है। मप्र भी इस विषम परिस्थिति के समकक्ष खड़ा है। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के समस्त जिलों में लॉकडाउन प्रभावशील है, जिसके चलते दिहाड़ी श्रमिक वर्ग की आय बंद हो गई है। वे अपने परिवार के जीवन यापन के लिए दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को भी क्रय नहीं कर पा रहे हैं। यही स्थिति प्रदेश के लाखों छोटे व्यापारियों जैसे परचून दुकानदार, मोटर मैकेनिक, साइकिल पंचर बनाने वाले, मोची, कुम्हार और पान दुकानदार की भी है। ऐसे निम्न आय वर्ग के परिवारों के समक्ष जीवन का संकट खड़ा होने लगा है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व आंधी से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करता हूं कि संकट के इस दौर में किसानों के हित में तत्काल निर्णय लें व उनकी मदद करें।